मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आज को ‘कण में राम, क्षण में राम, अपने-अपने सबके राम’ विषय पर एक भव्य और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. हरीश कुमार (प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ) और उनकी पत्नी डॉ. कविता कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्चन कर किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति और विद्यालय परिवार की उपस्थिति ने आयोजन को और अधिक गरिमामय बना दिया।
मुजफ्फरनगर में सुजूकी एजेंसी व राज डुप्लेक्स पर जीएसटी टीम का छापा, मिली भारी गड़बड़ी
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्राओं विदुषी सहरावत और वेदिका मित्तल ने कुशलतापूर्वक किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद राम स्तुति, योग, भजन, नृत्य और नाटिकाओं की अद्भुत प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से “रावण बना राम का पुरोहित” नाटिका ने दर्शकों का दिल जीत लिया और पूरे वातावरण को राममय बना दिया।
मुज़फ्फरनगर में कारीगर चालीस लाख रुपयों का आधा किलो सोना लेकर फरार, व्यापारियों में हड़कंप
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में विद्यालय की आचार्याएं श्रीमती नीलम अरोड़ा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह और श्रीमती पारुल माहेश्वरी का विशेष योगदान रहा। इनका सहयोग अन्य आचार्य बंधु-बहनों ने भी किया, जिससे यह आयोजन सफल हुआ।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, उपाध्यक्षा श्रीमती सुधा मजुमदार ,प्रबंधक प्रमोद कुमार तिवारी, न्यू बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ,कोषाध्यक्ष रविंद्र बंसल ,लाला जगदीश प्रसाद विद्यालय के अध्यक्ष ललित माहेश्वरी सपत्नी श्रीमती मंजू महेश्वरी ,अनिल गोपाल गर्ग की धर्मपत्नी रेखा गर्ग सहित, शिशु शिक्षा समिति के अध्यक्ष राज सिंह ,मनोज कुमार गोयल , नितिन विश्व हिंदू परिषद के सदस्य, जयप्रकाश गर्ग ,श्रीमती अनु अग्रवाल जी धर्मपत्नी (मंत्री कपिल देव अग्रवाल ), श्रीमती ममता अग्रवाल (मूलचंद रिजॉर्ट), राष्ट्रीय सेविका समिति की सभी पदाधिकारी व सदस्या बहनें व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।