मोरना। उत्तराखण्ड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता टीम की खिलाड़ी अवंतिका चौधरी का मोरना आगमन पर फूल-मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
मोरना निवासी किसान संजू की बेटी अवंतिका चौधरी ने उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद के रोशनाबाद में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। रविवार को अवंतिका चौधरी के मोरना आगमन पर गणमान्य व्यक्तियों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया।
अवंतिका ने बताया कि उन्होंने साईं टीम की ओर से प्रतियोगिता में भाग लिया था और फाइनल मुकाबले में उनकी टीम ने हरियाणा को हराया, जबकि सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराया था।
अवंतिका मोरना स्थित महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं और वर्तमान में मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में पढ़ रही हैं। अवंतिका ने अपने शानदार खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया और अपने प्रदर्शन का श्रेय कोच सतेन्द्र सिंह नैन को दिया। विजेता छात्रा के आवास पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने उन्हें बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।
रोहिंग्या के मामले पर अमित शाह और हरदीप पुरी को करना चाहिए गिरफ्तार – प्रियंका कक्कड़
अवंतिका का स्वागत करने वालों में रालोद नेता डॉ. अमित ठाकरान, प्रधानाचार्य पंकज माहेश्वरी, ग्राम प्रधान पति सर्वेंद्र राठी, हरी गोपाल माहेश्वरी, सुंदर गुर्जर, सर्वेंद्र राठी, इस्तिखार अंसारी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।