Tuesday, April 1, 2025

ग्रेनो प्राधिकरण ने 6 करोड़ की लागत से बनाया गांव पौवारी में गौशाला, बेटियों ने किया लोकार्पण

नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गांव पौवारी में 500 गायों को रखने के लिए बनाई जा रही एक और नए गौशाला का निर्माण पूरा हो गया। शुक्रवार को जेवर विधानसभा क्षेत्र के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस की मौजूदगी में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर बेटियों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने कबड्डी खिलाड़ी बेटियों को आगे रखते हुए उन्हीं के हाथों नए गौशाला का फीता कटवाया।

 

 

 

जलपुरा में बने गौशाला के बाद गौवंशों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने दूसरी गौशाला पौवारी गांव में बनवाया है। लगभग 18200 वर्ग मीटर में निर्मित इस गौशाला में करीब 500 गौवंश आराम से रह सकेंगे। भविष्य में जरूरत के अनुसार इसका विस्तार किया जा सकेगा। पौवारी के इस गौशाला में शेड, भूसाघर, चिकित्सक रूम, गार्ड रूम, कर्मचारियों के रूम, बाउंड्री वॉल आदि सुविधाएं विकसित की गई है।

 

 

 

 

इस नव निर्मित गौशाला में गायों और नंदी को रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था किया गया है। इस गौशाला को बनाने में करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये खर्च हुए है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से एक अन्य गौशाला जलपुरा में भी संचालित है।

 

 

 

पौवारी गांव में बने नए गौशाला लोकार्पण के दौरान भाजपा नेता हरीश चन्द्र भाटी, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, ओएसडी अभिषेक पाठक, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट एके सिंह, महाप्रबंधक गौशाला आरके भारती, वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय