मेरठ। आज जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में मिशिका सोसाइटी द्वारा आयोजित” गुरु श्रेष्ठ अवार्ड-2023” का गत वर्षों की भांति अति भव्य आयोजन किया गया। शुभारंभ” मेरा शहर मेरी पहल” की आठवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा केक काटकर किया गया। पूर्व में की गई उपलब्धियों को वीडियो द्वारा दर्शाया गया। मिशिका उपसचिव सुनील कुमार शर्मा ने सभी श्रेष्ठ गुरूओं के कार्यों का विवरण दिया। मिशिका सचिव डॉ. विभा नागर ने सभी का स्वागत किया।
मेरा शहर मेरी पहल के सह सचिव अमित अग्रवाल ने कार्यक्रम के अंत में कलक्ट्रेट परिसर में सीता अशोक नामक पौराणिक वृक्ष लगाने का आहवान किया। श्रेष्ठ गुरूओं को जिलाधिकारी द्वारा अवार्ड, बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी द्वारा अंगवस्त्र और मिशिका पदाधिकारियों द्वारा साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
अवार्ड वितरण के पश्चात वरिष्ठ कवि डॉ. ईश्वर चंद गंभीर ने कविता पाठ किया। अंत में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने सभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि गुरु के समक्ष मैं तो कुछ भी नहीं, मुझे तो पद के कारण सम्मान देने का अवसर प्राप्त हुआ है। अपनी दोनों बेटियों का ज़िक्र अपने सम्ब़ोधन में करते हुए भविष्य में मेरा शहर मेरी पहल के कार्यक्रम निरंतर करते रहने का आश्वासन दिया। अंत में मेरा शहर मेरी पहल, मिशिका सोसाइटी तथा अन्यों ने कार्यालय परिसर में सीता अशोक का पौधा रोपित किया तथा सुरक्षा हेतु बाड़ भी लगाई। कार्यक्रम में मिशिका एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अमित नागर का अद्वितीय सहयोग रहा। मिशिका संरक्षक डॉ जे एस मलिक, भाजपा मीडिया प्रभारी आलोक सिसोदिया, कृष्ण कुमार नागर,मेरा शहर मेरी पहल से सचिव विशाल जैन, आई आई एम टी से डाइरेक्टर मयंक अग्रवाल और अन्य नामचीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मिशिका उपसचिव सुनील कुमार शर्मा ने किया।