लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने शनिवार को बताया कि हज यात्रा 2024 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन की शुरुआत हो चुकी है। हज यात्रा के लिए जाने के इच्छुक अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन के लिए hajcommittee.gov.in व मोबाइल एप हज सुविधा पर भी फॉर्म भरा जा सकता है।
राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि डबल इंजन की मोदी, योगी सरकार हाजियों को अच्छी सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हज यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश के हर जनपद में हज सुविधा केंद्र बनाए गए हैं।
हज यात्रियों के सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश को पांच जोन में बांट कर हर जोन के लिए विभागीय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो अपने-अपने जोन के जनपदों में होने वाले आवेदन के संबंधित तमाम प्रक्रियाओं को देखेंगे।