मेरठ। पुलिस ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी का मेरठ जनपद में डी 144 गैंग पंजीकृत किया है। गैंग में हाजी याकूब के साथ उसके दोनों बेटे, याकूब कुरैशी की पत्नी और परिचित को इस गैंग का सदस्य बनाया गया हैं।
बता दें याकूब कुरैशी इस समय यूपी की सोनभद्र जेल में गैंगएस्टर के आरोप में बंद है। जबकि याकूब कुरैशी के दोनों बेटे इमरान और फिरोज इस समय जमानत पर जेल से बाहर हैं। याकूब कुरैशी की पत्नी संजिदा बेगम पहले ही जमानत पर हैं।
याकूब कुरैशी का गैंग पंजिकृत होने के बाद अब उसके बेटों, पत्नी और रिश्तेदारों की मुश्किलें बढ़ना तय हैं।
31 मार्च 2022 को हाजी याकूब कुरैशी के मीट प्लांट पर अवैध रूप से रखा पांच करोड रुपए का मीट छापेमारी के दौरान पकड़ा गया था। उसके बाद पुलिस ने याकूब कुरैशी पर शिकंजा कसा तो वो परिवार सहित फरार हो गया।
पुलिस ने दिल्ली से हाजी याकूब कुरैशी और उसके बड़ेे बेटे इमरान को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि छोटे बेटे फिरोज ने खरखौदा थाने में सरेंडर किया था। कोर्ट से दोनों बेटों की जमानत हो चुकी है। जबकि याकूब कुरैशी अभी सोनभद्र जेल में बंद है। हाजी याकूब कुरैशी का गैंग रजिस्टर्ड होने के बाद अब उसकी जमानत की संभावना भी कम है।