Saturday, April 19, 2025

हल्द्वानी मामला : मुख्यमंत्री धामी ने घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए

देहरादून/हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके में प्रशासन द्वारा अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्‍त किए जाने का कवरेज करने गए पत्रकारों पर उपद्रवी तत्‍वों द्वारा हमले किए जाने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है।

मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि घायल पत्रकारों का उपचार प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने घायल पत्रकारों के जल्‍द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

उधर, नैनीताल के जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्‍होंने कहा, “हमारे पास वीडियो रिकॉर्डिंग से लेकर दंगाइयों के अनेक इनपुट हैं, उन सबको एकत्र किया जा रहा है। साथ ही नुकसान की भरपाई दंगाइयों को ही करना होगा। घटना के बारेे में और जानकारी जुटाने के लिए दंगाइयों के पोस्टर भी जारी किए जाएंगे।”

उन्होंने कहा कि इस घटना पर पुलिस और प्रशासन ने धैर्य का परिचय दिया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान रुकने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में दीवार के नीचे दबकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों में मच गया कोहराम
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय