Wednesday, January 22, 2025

गाजियाबाद में गोल्फ लिंक सोसाइटी में 20 से हनुमत कथा का आयोजन

गाजियाबाद। शिक्षा के ज्ञानार्जन नहीं है, बल्कि जीवन को सही दिशा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है। नेह नीड़ फाउंडेशन इसी मूल वाक्य के साथ गरीब और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही है। इस पुनीत कार्य में फाउंडेशन को आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से एनएच-9 स्थित गोल्फ लिंक सोसायटी स्थित सनातन धर्म मंदिर में हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा।

 

शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल

 

 

कथा के दौरान एकत्र राशि नेह नीड़ फाउंडेशन को भेजी जाएगी। महानगरों की झुग्गी झोपड़ियों के बालकों की शिक्षा एवं संस्कार हेतु ब्रजघाट में चल रहे प्रकल्प नेह नीड के सहयोग हेतू आयोजित हनुमत कथा की विस्तृत जानकारी कथा समिति ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर दी। इस अवसर पर समिति के सचिव संजय कुशवाहा ने बताया कि नेहनीड जैसे सेवा प्रकल्प के सहयोग हेतु हनुमत कथा का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक मंदिर में किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जायेगी। चार दिनों तक चलने वाली इस कथा में कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा हनुमत महिमा का गुणगान करेंगे।

 

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

 

कथा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र बंसल ने बताया कि पुण्य के इस कार्य में जनमानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है और हमें विश्वास है कि हम जन- जन के सहयोग से एक सम्मान जनक राशि सहयोग के रूप में नेह नीड़ जैसे पावन प्रकल्प में अर्पित करेंगे। समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप राघव ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी के इन बच्चों को नेह नीड जैसी संस्था और इसके संचालक कन्हैया एवं दीदी रीमा ने बच्चों के संस्कार, व्यवहार और जीवन शैली मे अदभुत परिवर्तन किया है, जो कि अत्यंत सराहनीय है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!