मुजफ्फरनगर। एक महिला ने अपने दवा कारोबारी पति व सौतन पर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है और एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गुहार लगायी है।
थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरी निवासी श्वेता बंसल ने एसएसपी को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पति मुकेश बंसल जेके हेल्थकेयर नाम की दवा कंपनी चलाते हैं और उन्हें छोड़कर दूसरी महिला रीता अग्रवाल को पत्नी के रूप में अपने साथ रख रहे हैं।
पीड़िता ने बताया कि जब उन्होंने इस बात का विरोध किया तो उनके साथ बुरी तरह मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया।
पीड़ित महिला ने थाना नई मण्डी में तहरीर देकर अपने पति व सौतन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने महिला का मेडिकल भी कराया है।
पीड़ित महिला ने कहा है कि उनके साथ गत दिवस पति व उनकी दूसरी पत्नी ने मारपीट की है और इससे पहले भी मारपीट की जा चुकी है।