हरिद्वार। महाशिवरात्रि का पर्व 8 मार्च को है। इसको लेकर देवभूमि में अलौकिक नजारा देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में शिवभक्त हर की पैड़ी से जल भरकर भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए जा रहे हैं। स्थानीय लोग शिवभक्तों का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। वही महाशिवरात्रि से पहले हर तरफ कांवड़ियो के अलग-अलग रंग दिख रहे है।
हर की पैड़ी से जल भरकर वापस जा रहे कांवड़ियों के जत्थे का स्थानीय लोग जोरदार स्वागत कर रहे हैं. हर की पैड़ी समेत तमाम घाट कांवड़ियों से पट गए हैं। घाटों पर भोलेनाथ के जयकारे हो रहे हैं। पूरा हरिद्वार भगवान शिव की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। कांवड़ियों के जत्थे में महिलाएं भी दिखाई दे रही हैं।