Monday, April 7, 2025

गाज़ियाबाद में आवास विकास ने स्वच्छ भारत मिशन पर चलाया बुलडोजर, नगर निगम ने जताई कड़ी आपत्ति

 

 

 

 

 

 

गाज़ियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को गाजियाबाद में उस समय बड़ा झटका लगा जब आवास विकास विभाग ने नगर निगम द्वारा वसुंधरा क्षेत्र में बनाए गए एमआरएफ (मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी) सेंटर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह सेंटर कूड़े के वैज्ञानिक निस्तारण और स्वच्छता रैंकिंग को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

मुज़फ्फरनगर में ADM ने दिए निर्देश- पोर्टल पर आई शिकायत को फोन पर पुष्टि करके करें निस्तारित !

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि एमआरएफ सेंटर जिस भूमि पर बनाया गया था, वह निगम को विधिवत हस्तांतरित की जा चुकी थी। इसके बावजूद आवास विकास ने बिना सूचना और अनुमति के वहां बुलडोजर चलवा दिया, जिससे न केवल स्वच्छ भारत मिशन को धक्का लगा है, बल्कि निगम को करीब 20 लाख रुपये का नुकसान भी हुआ है।

मुज़फ्फरनगर में लेखपाल ने नहीं की ज़मीन की पैमाईश, किसान ने वापस मांगी रिश्वत, ऑडियो हो गया वायरल

नगर निगम के चीफ इंजीनियर एन.के. चौधरी ने इस कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि, गाजियाबाद में इस समय स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 चल रहा है। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई से न केवल शहर की रैंकिंग पर असर पड़ेगा, बल्कि कूड़े का निस्तारण बाधित होने से प्रदूषण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है।”

मुज़फ्फरनगर में दिन निकलते ही युवक की हत्या, हाईवे पर मिला शव, लूट के बाद हत्या की आशंका

सूत्रों के अनुसार, आवास विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा अन्य विभागों से तालमेल न रखना उनकी कार्यशैली का हिस्सा बन चुका है। यही कारण है कि एक महत्त्वपूर्ण परियोजना को बिना किसी संवाद या वैधानिक प्रक्रिया के नुकसान पहुंचाया गया।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय