हरिद्वार। विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का आपसी विवाद पिछले महीने भर से हरिद्वार में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि मामले में कुंवर प्रणव सिंह 27 जनवरी से जेल में हैं, लेकिन दोनों के विवाद में रोज कोई न कोई नया घटनाक्रम सामने आ रहा है। अब इस मामले में विधायक उमेश कुमार पर लोकसेवक को धमकाने की धाराओं में रुड़की में मुकदमा दर्ज हुआ है।
मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा
दरअसल 26 जनवरी को हुए विवाद के बाद खानपुर विधायक का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उमेश कुमार एसएसपी को कहते सुने जा रहे थे कि डोबाल जी मैंने आपको पहले भी चेतावनी दी थी मैंने आपसे पहले भी कहा था। आपने भगवानपुर में मेरे खिलाफ गलत कार्यवाही की थी और मैं डोभाल जी फिर आपसे कह रहा हूँ ..। पुलिस ने विधायक की इस भाषा शैली को आपत्तिजनक मानते हुए विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
अनिल विज ने हाईकमान को दिया नोटिस का जवाब, बोले मीडिया में कैसे लीक हुआ नोटिस, होनी चाहिए जांच
एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि 29 जनवरी को जारी एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। जिस पर तरह-तरह की टिप्पणियां की जा रहीं हैं। इसका संज्ञान लेते हुए अभी एनसीआर में मामला पंजीकृत कर जांच की जा रही है।