Tuesday, March 11, 2025

मुज़फ्फरनगर में राजपूत समाज के युवाओं ने किया संभल सीओ अनुज चौधरी का समर्थन, बोले – उन्होंने सही कहा !

मुजफ्फरनगर। जनपद में राजपूत समाज के साथ-साथ सब समाज के लोगों ने संभल सीओ अनुज चौधरी का समर्थन करते हुए उनका साथ देने की बात कही है। मुजफ्फरनगर के युवाओं ने कहा है कि वह हर तरह से सीओ के समर्थन में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि सीआईए के बयान में कोई भी गलत बात नहीं है उन्होंने जो भी बयान दिया है, वह कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से दिया है।

मुज़फ्फरनगर में पीसीएस अधिकारी जयेंद्र कुमार बने नए उप जिलाधिकारी जानसठ

दरअसल इन दिनों उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में तैनात सीओ अनुज चौधरी काफी चर्चाओं में बने हुए हैं। फाल्गुन और रमजान माह में जहां हिंदुओं का त्यौहार होली आता है, तो वही मुसलमानों के रमजान और ईद का त्यौहार भी इसी माह होना है मगर इस बार होली का त्यौहार 14 मार्च यानी  जुम्मा (शुक्रवार) को पड़ता है और इसी जुम्मे के दिन मुस्लिम भी अपने घरों से निकलकर मस्जिदों में नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं।

मुजफ्फरनगर में एसएसपी ने किया बड़ा फेरबदल, राजकुमार बने सीओ सिटी

मगर होली (दुल्हैंडी) का त्यौहार होने के कारण मामला संवेदनशील बना हुआ है, क्योंकि मुस्लिम वर्ग रंग से परहेज करता है, मगर होली के त्योहार पर होली खेलने वाला नहीं देखता कि सामने कौन है, उसे बस रंग डालने से मतलब होता है। इसी बात को लेकर पिछले दिनों जनपद संभल में शांति समिति की एक बैठक में वहां के सीओ अनुज चौधरी जोकि मूल

पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे की सम्पत्ति पर बागपत में कर लिया गया कब्ज़ा, पौत्र संदीप सिंह योगी सरकार में है बेसिक शिक्षा मंत्री !

रूप से जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बढ़ेडी के रहने वाले हैं, ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जिसे रंग से परहेज है वह अपने घर से बाहर न निकले और होली का त्योहार साल में एक बार आता है, जबकि जुम्मा 52 बार आता है।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जंतर-मंतर पर मौलाना मदनी के साथ खेलेंगे होली

इस बयान के बाद देश भर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हुई थी, कोई सीओ अनुज चौधरी का समर्थन कर रहा है, तो कोई उनका विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर की अग्रवाल मार्केट में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व भाजपा नेता सुभाष चौहान के कार्यालय पर राजपूत समाज के जिम्मेदार लोगों के साथ-साथ सब समाज के युवाओं ने सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ईडी की पूछताछ के बाद मीडिया से 33 लाख रुपये और दस्तावेजों की जब्ती का किया खुलासा

राजपूत समाज के लोगों का साफ-साफ कहना है कि सीओ के बयान में कोई भी बात गलत नहीं है, जो सीओ ने कहा है, वह कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से कहा है और सर्वसमाज के लोग इस वक्त सीओ अनुज चौधरी के साथ खड़े हैं। बैठक में युवाओं ने भी संभल सीओ अनुज चौधरी का समर्थन किया और  कहा कि सब समाज के लोग और युवा सीओ संभल अनुज चौधरी के साथ है, इस अवसर पर ठाकुर नरेंद्र मुखिया (राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराणा प्रताप राणा संघर्ष समिति), भाजपा नेता बृजपाल सिंह रिटायर्ड दरोगा, दिवाकर सोलंकी, दिव्य प्रताप सिंह, अमित पुंडीर, अरुण ठाकुर, जयदीप ठाकुर, नवीन चौधरी, केशव चौहान, अनमोल चौहान, विनोद पुंडीर, सचिव ठाकुर आदि युवा उपस्थित रहे ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय