Tuesday, April 15, 2025

शाहजहांपुर में ट्रक और टाटा मैजिक की टक्कर, चार की मौत, 16 घायल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में बीती देर रात कलान-बदायूं मार्ग पर ट्रक और टाटा मैजिक की आमने सामने हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हाे गई और 16 घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को फर्रुखाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए राहत एवं बचाव कार्य के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। जारी बयान में कहा है कि अधिकारी मौके पर पहुंच कर घायलों का समुचित इलाज कराएं।

 

अनिल विज ने हाईकमान को दिया नोटिस का जवाब, बोले मीडिया में कैसे लीक हुआ नोटिस, होनी चाहिए जांच

 

क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अमित चौरसिया ने गुरुवार को बताया कि कलान थाना क्षेत्र में रात करीब ग्यारह बजे कलान-बदायूं मार्ग पर ग्राम बिचौला के पास ट्रक और टाटा मैजिक वाहन की टक्कर हो गई। हादसे में टाटा मैजिक पर सवार चार लोगों की मृत्यु हो गयी और 16 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान जनपद हरदोई निवासी श्यामवती (60), जनपद खीरी निवासी रामकुमारी (35), जनपद सीतापुर निवासी शर्मीला (26) तथा लवकुश (30) के रूप में हुई है। जबकि सीतापुर निवासी रोशन(48), ठाकुर प्रसाद(35), संगम(32), अरुण(26), छोटी बिटिया(30), रजनेश(25), रेखा(25), संध्या(06), सूर्यांश(02), शिवानी(08), रामू(04), रितिका(05), जनपद खीरी निवासी उपेंद्र सिंह(40), गोलू(10) तथा हरदोई निवासी अरुण(20) और कमल किशोर (10) गंभीर रूप से घायल हैं।

मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा

 

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि टाटा मैजिक पर सवार सभी लोग हरियाणा जा रहे थे। इसी बीच बदायूं की ओर से आ रहे अज्ञात ट्रक ने टाटा मैजिक वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक वाहन क्षतिग्रस्त होकर पलट गया। उन्होंने बताया कि घायलों की फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गयी है और पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  देवबंद में श्रीबालाजी जन्मोत्सव पर आकर्षक बैंडबाजों और मनोरम झांकियों के साथ निकाली गई बाला जी महाराज की विशाल एवं भव्य शोभायात्रा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय