Wednesday, April 16, 2025

दिल्ली में पावर कट की समस्या पर आतिशी ने उठाए सवाल, कहा- लोग खरीदने लगे हैं इनवर्टर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार पावर कट की शिकायतें आ रही हैं। 8 फरवरी के बाद से कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली कटने की समस्या उत्पन्न हो गई है। 9 फरवरी को कई इलाकों में 4 घंटे के लिए पावर कट हुआ, जबकि 8 फरवरी से ही रात 12 बजे सनलाइट कॉलोनी आश्रम में रातभर बिजली कटी रही।

 

मुजफ्फरनगर-शामली को NCR से हटाओ, गन्ना मूल्य बढ़ाओ, इकरा हसन ने लोकसभा में शेर सुनाकर उठाई अपनी मांग

10 फरवरी को राधेपुरी ईस्ट दिल्ली में 2 घंटे का पावर कट हुआ, वहीं विकासपुरी इलाके में 4 घंटे तक बिजली गुल रही। 11 फरवरी को आनंद पर्वत और रोहतक रोड क्षेत्रों में 2 घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई बाधित रही। 11 फरवरी को ही तिलक नगर में भी एक घंटे का लंबा पावर कट हुआ। सबसे चौंकाने वाली घटना भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी के इलाके से सामने आई, जहां 6 घंटे से अधिक समय तक पावर कट रहा। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से पिछले 3 दिनों में ही टाटा पावर और बीएसईएस के खिलाफ 40 से ज्यादा ऑनलाइन शिकायतें आई हैं। पिछले तीन दिनों में लगातार पावर कट के कारण आम जनता परेशान है और इस स्थिति को लेकर भाजपा सरकार की आलोचना की जा रही है।

 

नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव

 

दिल्ली में बिजली की आपूर्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा की सरकार पर सवाल उठाए हैं। आतिशी का कहना है कि कई लोगों ने यह आरोप लगाया है कि यह स्थिति तब है जब 3 दिन से दिल्ली में भाजपा की सरकार की मॉनिटरिंग है। उन्होंने कहा कि मयूर विहार फेस-3 में एक शख्स ने अपनी बेटी के बोर्ड एग्जाम को ध्यान में रखते हुए नया इनवर्टर खरीदा, क्योंकि पावर कट के कारण उसकी पढ़ाई में बाधा आ रही थी। इसी तरह, उत्तम नगर और विकासपुरी जैसे इलाकों में भी लोग इनवर्टर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी ने डीएमडीके संस्थापक दिवंगत विजयकांत को किया याद, की अच्छे काम की तारीफ

 

अनिल विज ने हाईकमान को दिया नोटिस का जवाब, बोले मीडिया में कैसे लीक हुआ नोटिस, होनी चाहिए जांच

सवाल यह उठता है कि अगर फरवरी महीने में इस तरह के पावर कट हो रहे हैं, तो गर्मियों में क्या हाल होगा, जब बिजली की डिमांड 8000-9000 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दिल्ली की सत्ता संभालने का अनुभव नहीं है। 1993 से 1998 तक भाजपा की सरकार रही थी और उस समय भी बिजली की स्थिति यही थी। अब दिल्ली में फिर से भाजपा की सरकार से बिजली आपूर्ति की समस्या की पुनरावृत्ति हो रही है। दिल्ली के लोग तीन दिन में ही यह महसूस कर रहे हैं कि भाजपा सरकार से उम्मीदें पूरी नहीं हो रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय