मुजफ्फरनगर। जनपद के एक बैंकट हॉल में दूल्हा और दुल्हन का पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें क्षेत्राधिकारी नई मंडी रूपाली राव के निर्देश पर नई मंडी कोतवाली में दूल्हा व दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपको बता दे कि नई मंडी के एक बैंक्वेट हाल में एक सप्ताह पहले शादी के दौरान दूल्हे के हाथ में पिस्टल लेकर डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अधिकारियों के आदेश पर नई मंडी पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर अपनी जांच पड़ताल शुरू की थी। जांच में आया कि स्टेज पर शादी के दौरान दूल्हे और दुल्हन ने पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी। जांच रिपॉर्ट के आधार पर कूकडा चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिंह नागर ने नई मंडी कोतवाली में अज्ञात दुल्हा व दुल्हन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ मंडी ने बताया वीडियो के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जल्द ही दूल्हे को बुलाकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि जिस पिस्टल से फायरिंग की गई है, वह लाइसेंसी है या नहीं। यदि पिस्टल लाइसेंसी हुआ तो उसका लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।