चंडीगढ़। यमुना में बाढ़ नियंत्रण में लापरवाही को लेकर हरियाणा के CM मनोहर लाल एक्शन में आ गए हैं। जहा बाढ़ की विभीषिका की मार से बचाने के लिए दिल्ली में आईटीओ यमुना बैराज में आई बाढ़ के दौरान गेट नहीं खोलने वाले इंजीनियर को सीएम द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। एसई, एक्स ई एन और एसडीओ को चार्ज शीट जारी करने के आदेश दिए गए हैं। बाढ़ के दौरान दिल्ली में आईटीओ के चार गेट नहीं खोले जाने पर चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री ने एसई तरुण अग्रवाल, एक्स ई एन मनोज कुमार तथा यमुना बैराज पर तैनात एसडीओ मुकेश वर्मा को चार्जशीट जारी करने का आदेश अफसरों को दिया है।
आपको बता कि दिल्ली में पिछले दिनों भारी बरसात के कारण आई बाढ़ दौरान आईटीओ के पास बैराज के 32 में से चार गेट नहीं खुलने के खुलासे के बाद दिल्ली सरकार की ओर से हरियाणा सरकार के ऊपर आरोप लगाए गए थे।
आरोपों के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी बनाकर उसे जल्द रिपोर्ट करने के निर्देश दिए थे। कमेटी में जांच के लिए सिंचाई विभाग के 2 इंजीनियरों को शामिल करते हुए 48 घंटे के भीतर इसकी रिपोर्ट मांगी गई थी। मुख्यमंत्री की ओर से आज यह बड़ी कार्यवाही की गई है।