Saturday, March 15, 2025

एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल ने निवेशकों की कराई तगड़ी कमाई, एचयूएल और आईटीसी में हुआ नुकसान

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार के लिए यह हफ्ता मुनाफे वाला रहा। इस दौरान एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल जैसे शेयरों में निवेशकों को सबसे अधिक फायदा हुआ है। वहीं, आईटीसी और एचयूएल को नुकसान हुआ है। 3 से 7 फरवरी के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 354.23 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 77,860 और निफ्टी 77.8 अंक या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 23,559 पर बंद हुआ। बाजार के बढ़ने की वजह बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इनकम टैक्स में छूट को बढ़ाकर 12 लाख रुपये करने और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में 25 आधार अंक की कटौती को माना जा रहा है।

 

 

 

इस हफ्ते देश की शीर्ष 10 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों में से 6 का मार्केटकैप संयुक्त रूप में 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,639.98 करोड़ रुपये बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये हो गया है। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 31,003.44 करोड़ रुपये बढ़कर 9,56,205.34 करोड़ रुपये हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केटकैप 29,032.08 करोड़ रुपये बढ़कर 5,24,312.82 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 21,114.32 करोड़ रुपये बढ़कर 7,90,074.08 करोड़ रुपये हो गया है।

 

 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 2,977.12 करोड़ रुपये बढ़कर 17,14,348.66 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 1,384.81 करोड़ रुपये बढ़कर 8,87,632.56 करोड़ रुपये हो गया है। आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 39,474.45 करोड़ रुपये कम होकर 5,39,129.60 करोड़ रुपये और एचयूएल का मार्केट कैप 33,704.89 करोड़ रुपये घटकर 5,55,361.14 करोड़ रुपये रह गया है।

 

 

 

इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मार्केट कैप 25,926.02 करोड़ रुपये गिरकर 6,57,789.12 करोड़ रुपये और टीसीएस का मार्केट कैप 16,064.31 करोड़ रुपये कम होकर 14,57,854.09 करोड़ रुपये था। निफ्टी में ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा और मेटल इंडेक्स ने सकारात्मक रिटर्न दिया है। वहीं, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स में दबाव देखा गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय