गाजियाबाद। कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्ण ने आज राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने निशिकांत दुबे की बातों का हवाला देते हुए कहा कि “निशिकांत दुबे जो भी बोलते हैं, उनके पास निश्चित ही उस बात का साक्ष्य होता है।” प्रमोद कृष्ण ने राहुल गांधी की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा, “राहुल गांधी पाकिस्तान से चुनाव लड़े तो निश्चित तौर पर चुनाव जीतेंगे। भारत से ज्यादा पाकिस्तान से है मोहब्बत राहुल गांधी को। ”
अब पाकिस्तान के साथ न ट्रेड होगा न टॉक, अब सिर्फ पीओके के बारे में ही बात होगी-मोदी
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “हर बार सरकार पर सवाल खड़ा करना उनकी आदत बन गई है। नरेंद्र मोदी जी या विदेश मंत्री पर बयान देना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है।” प्रमोद कृष्ण ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के प्रति सम्मान के अभाव की ओर इशारा करते हुए कहा, “जो डॉ. मनमोहन सिंह का सम्मान नहीं कर सकते, वह नरेंद्र मोदी का सम्मान कैसे कर सकते हैं। ”