Thursday, April 17, 2025

सुभाष घई के साथ काम करना चाहता था, उन्होंने फिल्म ऑफर नहीं की – आमिर खान

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान कई बड़े निर्देशक-निर्माताओं के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर से एक चैट सीजन के दौरान उन्होंने बताया कि निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने उन्हें कभी कोई फिल्म ऑफर नहीं की। अभिनेता ने कहा, ” सफल निर्देशक सुभाष घई के साथ मैं काम करना चाहता था। लेकिन उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर नहीं की।” इससे पहले आमिर खान मुंबई में आयोजित ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ फिल्म फेस्टिवल के लंच में शामिल हुए। इस दौरान आमिर ने फिल्म से जुड़े अपने कई अनुभव शेयर किए।

 

मुज़फ़्फ़रनगर में परीक्षा देकर वापस लौट रहे छात्र के साथ दबंग युवकों ने की मारपीट

 

कार्यक्रम के दौरान जावेद अख्तर ने कहा, “कौन अपने दिमाग से ‘दंगल’ करता, जिसमें एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका थी, जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है? आप जोखिम लेते हैं, कोई और नहीं ले सकता।” आमिर ने कहा कि चयन करना एक ऐसी चीज है, जो उनके जीवन में बहुत पहले ही आ गई थी। अभिनेता ने कहा कि ‘कयामत से कयामत तक’ में अपनी शुरुआत के बाद अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उस समय भी उन्होंने कई फिल्मों को ‘ना’ कहा था।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डुंडी घाट पर पुल बनवाने के प्रयासों मे जुटे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल

 

अभिनेता ने कहा, “मेरे सबसे बुरे समय में भी मैंने ‘नहीं’ कहने का साहस किया। अगर मैंने उस दिन समझौता कर लिया होता तो मेरा पूरा करियर समझौतों की एक सीरीज बन जाता।” उन्होंने कहा, “मुझे जीवन के सबसे बुरे समय में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली। लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई। मैंने हिम्मत की और महेश भट्ट को यह बात बताई।” आमिर की गिनती हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में की जाती है, जो प्रयोग करने की हिम्मत रखते हैं और ऐसी फिल्में करते हैं जो बॉक्स-ऑफिस और सांस्कृतिक प्रभाव दोनों के मामले में मानक स्थापित करने की क्षमता रखती हैं। उनकी बेहद लोकप्रिय फिल्मों की लिस्ट में ‘अंदाज अपना अपना’, ‘रंग दे बसंती’, ‘सरफरोश’, ‘तारे जमीन पर’, ‘3 इडियट्स’, ‘दिल चाहता है’, ‘दंगल’ आदि के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  मेरठ में शिक्षा की शक्ति से ही समाज में सच्चे परिवर्तन किए जा सकते हैं : डॉ. आरसी गुप्ता  
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय