अमरोहा- उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला महिला थाने के समीप छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मोदी सोमवार को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ , रिकॉर्ड पांच करोड़ से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 11वीं की छात्रा के परिजनों द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया। तहरीर में आरोप लगाया कि गजरौला सरकारी अस्पताल क्षेत्र के नौनेर गांव स्थित हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) बलविंदर उर्फ मोंटी स्कूली छात्रा को पिछले कुछ दिनों से लगातार पीछा करते हुए उसे परेशान करता चला आ रहा है।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इस संबंध में आरोपी के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई हेतु गजरौला सरकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ योगेन्द्र सिंह अमरोहा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतपाल सिंह को रिपोर्ट भेज चुके हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गजरौला थाना क्षेत्र के गांव नौनेर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में तैनात कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की हरकतों से आजिज आकर छात्रा के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मुक़दमा दर्ज़ कराया है।आरोप है कि पिछले’
शुक्रवार यानी सात फरवरी को आरोपी कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएमओ) महिला थाने के समीप इंदिरा चौक पर अपने कुछ साथियों के साथ कार में सवार होकर न केवल छात्रा के साथ बदसलूकी की गई बल्कि विरोध करने पर उल्टा पीड़िता को धमकाया भी था।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी दबंगई दिखाते हुए उन्हें भी धमका चुका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज़ कर आरोपी बलविंदर उर्फ मोंटी निवासी ग्राम अल्लीपुर खादर थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में युवक की मौत की जांच के लिए लखनऊ से पहुंची एसआईटी, 2019 में हुई थी युवक की मौत
चिकित्साधीक्षक डॉ योगेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रकरण से संबंधित रिपोर्ट सीएमओ को पहले ही भेज चुके हैं। सीएमओ के संज्ञान में मामला आ चुका है। आरोपी के ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई कब अमल में लाई जाएगी यह मुख्य चिकित्साधिकारी ही बेहतर बता सकते हैं। इस मामले में सीएमओ डॉ सतपाल सिंह से जब जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा।