फतेहपुर – उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले और सोनभद्र मे प्रयागराज कुंभ से स्नान कर रविवार को लौट रहे श्रद्वालुओं की कार टकरा गयी जिससे उसमें सवार 6 की मौके पर ही मौत हो गयी ।
स्वास्थ्य अधिकारी महिला थाने के समीप स्कूल जाती छात्रा से करता था छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मैनपुरी जनपद के आवास विकास कालोनी के रहने वाले अमन गुप्ता, राहुल यादव, अनमोल, कब्य और चिराग सभी एक थार गाड़ी से प्रयागराज कुंभ स्नान करने गये थे जहां से स्नान के बाद वापस घर लौट रहे थे । रास्ते में फतेहपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नौआबाग के पास उनकी कार खडे ट्रक से टकरा गयी।
फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी से 4 करोड़ की ठगी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
इस दुर्घटना में राहुल गुप्ता (22) कासगंज और राहुल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अनमोल, कब्य और चिराग बुरी तरह से जख्मी हो गये। पुलिस ने तीनों घायलों को कानपुर इलाज के लिए भेजा है, जबकि शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा करेगी दिल्ली में सरकार बनाने का दावा
प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं की कार भी सोनभद्र में सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 7 लोग घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया. हादसा रविवार की सुबह 8 बजे हुआ।
मोदी सोमवार को करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’ , रिकॉर्ड पांच करोड़ से अधिक लोगों के जुड़ने की संभावना
छत्तीसगढ़ के रायपुर और सारंगगढ़ के रहने वाले 11 लोग बोलेरो से महाकुंभ स्नान के लिए गए थे रविवार की सुबह सभी घर लौट रहे थे. इस दौरान सोनभद्र के बभनी इलाके में छत्तीसगढ़ बॉर्डर के पास कार सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि 7 लोग घायल हो गए.
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया. मृतकों में लक्ष्मीबाई (30) पत्नी रामकुमार, अनिल प्रधान केशपाली (37), ठाकुर राम यादव (58), रुक्मणी यादव (56) पत्नी ठाकुर यादव शामिल हैं.