मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित हुआ है। इसमें मुजफ्फरनगर जिले से हाई स्कूल में अविका कौशिक, आयुषी सिंह, अर्जुन ढिंगड, समीर अली, यस सैनी, शौर्य शर्मा, ईशा, अवनी सिंगल, वरुणा, लक्ष्य रस्तौगी, अग्रिमा गुप्ता, आराध्या, धर्मी वर्मा, वंश, शाफिया हुसैन, अवनी सेन ने जिले में टॉप किया है।
[irp cats=”24”]