Monday, May 20, 2024

पंचायत उप चुनाव की अधिसूचना जारी, मेरठ में 21 पदों पर होगा चुनाव

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

मेरठ। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतों के रिक्त पदों के उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। रिक्त पदों पर छह सितम्बर को मतदान होगा और आठ सितम्बर को मतगणना होगी। मेरठ जनपद में 21 रिक्त पदों पर उप चुनाव होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मेरठ जनपद में ग्राम प्रधान के दो पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के तीन पद तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 16 रिक्त पदों के लिए छह सितम्बर को मतदान होगा। जबकि आठ सितम्बर को मतगणना होगी। मेरठ में जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानि दीपक मीणा ने उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। 22 अगस्त तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 23 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 24 अगस्त को नाम वापसी और चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा। छह सितम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। जबकि आठ सितम्बर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय