मुंबई। डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप इंडिया’ के अपकमिंग एपिसोड में शो के जज रेमो डिसूजा सेट से बाहर जाते हुए दिखाई देंगे।
दरअसल, रेमो को बेहतरीन डांसर्स में से किसी एक को चुनना है, चूंकि सभी डांसर्स ने शानदार परफॉर्मेंस दी है, इसलिए उनके लिए यह फैसला करना बेहद मुश्किल है। वह डांसर्स में से एक को न चुन पाने की स्थिति में सेट से बाहर निकल जाते हैं।
इस डांस रियलिटी शो ने भारत के मोस्ट टैलेंटेड अंडरग्राउंड हिप हॉप डांसर्स को गौरव का मंच दिया है, और इसे रेमो डिसूजा और नोरा फतेही जज कर रहे हैं।
इस हफ्ते ‘हिप हॉप इंडिया’ में तीनों कैटेगिरीज में टॉप 6 के लिए लड़ाई जारी रहेगी। पिछले एपिसोड में तीन फाइनलिस्टों की घोषणा की गई थी, इस हफ्ते जजों के लिए कंटेस्टेंट्स को शॉर्टलिस्ट करने का फैसला लेना मुश्किल हो गया है।
डांस गेस्ट, नालासोपारा की गली से तुषार और कान्सिस सिटी फेम फ़िक्शुन कंटेस्टेंट्स को प्रोत्साहित करना जारी रखते हैं, जबकि रेमो डिसूजा यह कहते हुए दिखाई देंगे कि वह ऐसे अद्भुत डांसर्स में से किसी एक का चयन नहीं कर पाएंगे।
प्रोमो उनके यह कहने के साथ समाप्त होता है, “ये मेरे से नहीं होगा, मैं आउट हो गया हूं”।
अपकमिंग एपिसोड में सोलो कैटेगिरी में हिमांशु और अंशिका, ग्रुप कैटेगिरी में यूजीएच और वन थिंक क्रू के साथ-साथ ग्रुप कैटेगिरी में अश्मित और स्टीव तथा मोहित और गौरव के बीच मुकाबला होगा।
‘हिप हॉप इंडिया’ अमेज़न मिनीटीवी पर स्ट्रीम होता है।