शामली। जनपद के गुरुद्वारा तिराहे पर सवारियों से भरी ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते पलट गई। जिसमें ई-रिक्शा में सवार महिलाएं व बच्चे घायल हो गए। जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के गुरुद्वारा तिराहे पर गुरुवार को एक ई-रिक्शा चालक की लापरवाही का नमूना देखने को मिला है। जहां अत्याधिक तेज रफ्तार से आ रहे ई- रिक्शा चालक की रिक्शा बीच सड़क पलट गई। जिसमें ई-रिक्शा में सवार महिलाएं व बच्चे बीच सड़क रिक्शा के नीचे दब गए।
वही गनीमत रही कोई अन्य भारी वाहन उस वक्त नहीं आ रहा था। नहीं तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। ई- रिक्शा को पलटी देख मौके पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों व लोगों ने सभी को ई- रिक्शा के नीचे से निकाला, और अन्य ई- रिक्शा में घायलों को बिठाकर निजी अस्पताल के लिए उपचार हेतु भेज दिया। वहीं हादसे में ई-रिक्शा चालक भी चोटिल हो गया। जिसे पुलिस ने ई- रिक्शा चालक को भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना करने सख्त हिदायत देते हुए कड़ी फटकार लगाई है।