मीरजापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के विसौरा खुर्द गांव में लगे ट्रान्सफार्मर पर सोमवार को 11 हजार बोल्ट का तार गिरने से कई घरों में करंट दौड़ गया। हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई और आठ झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई।
विसौरा खुर्द ग्राम निवासी मुकेश कुमार (47) घर पर विद्युत बोर्ड में मोबाइल चार्ज में लगा रहे थे। इसी दौरान वह हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मुकेश मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। घरों में हाई वोल्टेज करंट उतरने से मोबाइल चार्ज में लगाते, पंखा चालू करते व टीवी चलाते समय गांव की सुल्ताना (35), पिंकी (20), अनवर (60), सबनम (33), रामा देवी (45), पूजा(28), सितारा (35) एवं मिलकिस बेगम (30) झुलस गईं।
सभी का स्थानीय निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। घरों में लगा पंखा, कूलर, टीवी व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए। सूचना पर पहुंचे एसआई अदलहाट राकेश कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अवर अभियंता (विद्युत) अरुण कुमार ने बताया कि 11 हजार वोल्टेज तार का जम्पर टूटकर एलटी चैनल पर गिर जाने से हादसा हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विभाग से फार्म भरवाकर मुआवजा दिलवाया जाएगा।