शामली। शहर के नेहरू मार्किट मे महिला ने करीब दो घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा किए रखा। महिला ने सामान वापस करने के बाद अधिक पैसे मांगे जाने का विरोध किए जाने पर दुकानदार को पत्थर मारकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस भी महिला को संभालने के लिए काफी देर तक मशक्कत करती रही।
मूल रूप से गांव लांक की रहने वाली एक महिला शिवानी दयानंदनगर में किराये के मकान पर रहती है। शनिवार को वह नेहरू मार्किट स्थित वैष्णवी बैंगल स्टोर पर पहुंची और सामान वापस करते हुए अधिक रूपये देने की मांग की।
जिसका दुकानदार ने विरोध किया तो महिला ने हंगामा खडा कर दिया और सडक से पत्थर उठाकर दुकानदार के सिर पर दे मारा, जिससे वह लहु लुहान हो गया। महिला ने दुकान में भी तोडफोड की। मौके पर सैकडों लोगों की भीड एकत्रित हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार महिला को समझा बुझाकर कोतवाली ले गई।
पुलिस की सूचना पर महिला के परिजन भी मौके पर कोतवाली पहुंच गए। जिनके द्वारा बताया गया कि महिला मानसिक रूप से बीमार है।
कोतवाली प्रांगण में भी महिला पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करती रही और बाद में हाथ छुडाकर फरार हो गई। जिसको पकडने के लिए तैनात की गई महिला पुलिसकर्मी देखती रह गई।