मुजफ्फरनगर। द0 एस0 डी0 पब्लिक स्कूल में “हिंदी दिवस सप्ताह” बडे उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदी सप्ताह के अंतर्गत विद्यालय की प्रार्थना सभा में हिंदी की विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
मुहावरे, संगीत के साथ कबीर के दोहे, अशुद्धियों का शोधन, हिंदी प्रश्नोत्तरी आदि ज्ञानवर्धक व मनोरंजक गतिविधियों के प्रस्तुतीकरण ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षाओं में भी हिंदी की अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। समास, विराम चिह्न, दोहे, संवाद और आशु भाषण में विद्यार्थियों ने बढ-चढ़ कर भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम माहना जी ने विद्यार्थियों की सुंदर प्रस्तुतियों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया और बच्चों को हिंदी मातृभाषा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हमें हिंदी का सम्मान करना चाहिए।