Wednesday, January 22, 2025

‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान आज से

गाजियाबाद। स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान आज 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाया जायेगा।

 

दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृश्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है।
महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान जो कि ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाये जाने के सम्बंध में क्रियान्वयन बैठक हुई।

 

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ अभियान ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर मनाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने हेतु सभी विभाग अपनी क्रियान्वयन रिर्पोट अपने नोडल अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलोें) को पहले से ही चिन्हित किया जायेंगा।

 

 

तत्पश्चात राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर से पखवाडे के शुभारम्भ के साथ-साथ दिनांक 14.09.2024 को जनपद स्तर से कार्यक्रम का विधिवत् लॉच करायें जायेगा। दिनांक 17.09.2024 को पूर्व से चिन्हित किये गये सभी ब्लैक स्पॉटस को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जायेगा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि (एस0एच0एस0) 2024 अभियान के मुख्यतः 03 स्तम्भ है, जिसमें स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर है।

 

 

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि जनपद में स्वच्छता सिर्फ स्वच्छता अभियान तक ही सिमित ना रहे इसके लिए जरूरी है। लोगों के अन्दर स्वच्छता के प्रति जागरूकता आए, यदि प्रत्येक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक हो गया तो फिर सम्पूर्ण भारत में स्वच्छ वातावरण होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!