मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर की भरतिया कॉलोनी में मुस्लिम समाज के युवक द्वारा खरीदे गए मकान पर हिंदू समाज के लोगों के हंगामा करने के बाद विद्युत विभाग द्वारा आनन-फानन में नियमों को ताक पर रखकर मकान पर लगाए गए विद्युत मीटर के विरोध में हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े हिंदू संगठनों ने विद्युत विभाग के सबसे बड़े अधिकारी चीफ पवन गोयल का घेराव किया।
आपको ज्ञात ही होगा कि अभी कुछ दिन पूर्व भरतिया कॉलोनी में एक मकान में शुक्रवार के दिन भारी मात्रा में मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा नमाज पढ़ी गई थी, जिससे हिंदू बाहुल्य भरतिया कॉलोनी के लोगों को ज्ञात हुआ कि यह मकान मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा लिया गया है एवं उस मकान में एक मुस्लिम संगठन ‘आवाम ए हिंद’ का ऑफिस भी चल रहा है।
हिंदू समाज के लोगों के द्वारा काफी हंगामा इस नमाज को लेकर किया गया था, हंगामे के तुरंत बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने मकान मालिक से मिलीभगत करके तुरंत मीटर लगा दिया, जिससे हिंदू समाज के लोगों में और अधिक आक्रोश फैल गया।
आज हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु के नेतृत्व में हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े अनेक हिंदू एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग के सबसे बड़े अधिकारी चीफ पवन गोयल का घेराव किया। हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने चीफ पवन गोयल से स्पष्ट शब्दों में कहा कि सबको मालूम है कि मुजफ्फरनगर शहर का
पिछला इतिहास क्या रहा है, यह जनपद बहुत ही अधिक सेंसिटिव है, उसके बावजूद बिजली विभाग के अधिकारियों ने मुस्लिम समाज के व्यक्ति के साथ मिलकर षड्यंत्र के तहत मीटर लगवाने का यह कार्य आनन-फानन में किया है, जिससे हिंदू समाज में बहुत अधिक आक्रोश है, यदि किसी भी प्रकार की घटना इस गंभीर मुद्दे को लेकर होती है तो विद्युत विभाग के अधिकारी सीधे-सीधे जिम्मेदार होंगे, हिंदू संघर्ष समिति ने विद्युत विभाग के एक्शन, एसडीओ एवं जेइ को तुरंत निलंबित करने की मांग की।
हिन्दू नेताओं के मुताबिक 2 दिन का समय चीफ ने लिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्यवाही करने के लिए यदि 2 दिन में कोई ठोस कार्यवाही निलंबन की कार्यवाही चीफ द्वारा नहीं की जाती है, तो हिंदू संघर्ष समिति आर पार की लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े हिंदू संगठन एवं सामाजिक संगठनों के काफी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अरुण प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, ललित महेश्वरी, मनोज पाटिल, मुकेश त्यागी, पवन मित्तल, राजीव धीमान, संजय वाल्मीकि, अंजेश गुर्जर, लोकेंद्र कुमार, पवन पांचाल, शैलेंद्र शर्मा, अमित गोयल, रवि शर्मा, शिव वाल्मीकि, रमन शर्मा, दिनेश आर्य, चंद्र शर्मा, बाबू शर्मा, अंकुर जैन, अंबुज टार्जन, अश्विनी सिंगल, मोहित, सचिन गोदियाल, अमित कटारिया, अनिल शर्मा, कपिल पाल, राजेंद्र शर्मा कल्लू आदि उपस्थित रहे् ।