देवबंद। देवबंद पुलिस के साथ मुठभेड़ में आज तड़के एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमर फारूक उर्फ छोटा रमजानी निवासी गांव नूनाबड़ी थाना बड़गांव सहारनपुर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गए।
एसएसपी डा. विपिन कुमार टाडा ने बताया कि देवबंद कोतवाली के पुलिस निरीक्षक सूबे सिंह की अगुवाई में दरोगा विपिन मलिक, विकास चारण और चार पुलिसकर्मी देवबंद थाना क्षेत्र में जटोल-मझोल रोड़ पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चैकिंग कर रहे थे उसी दौरान आज तड़के एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया तभी वे देवबंद पुलिस पर फायरिंग करते हुए गांव जटौल से मझौल जाने वाले रास्ते की ओर भागे।
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की। जिसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश उमर फारूक गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, एक स्पैलेंडर मोटर साइकिल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस बदमाश के खिलाफ जनपद और मेरठ जोन के विभिन्न थानों में 16 मुकदमें दर्ज हैं।