Sunday, April 20, 2025

मुज़फ्फरनगर में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण संपन्न, प्रशासन की तैयारियों की सराहना

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के चलते प्रशासन के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी परीक्षा थी, जिसे पुलिस ने पूरी सतर्कता और कुशलता से संभाला। जिलेभर में पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए थे, हर मस्जिद और नमाजगाह के बाहर भारी पुलिस बल के साथ RRF (रैपिड रिस्पांस फोर्स) की तैनाती की गई थी।

मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता

एसएसपी अभिषेक सिंह ने जानकारी दी कि त्योहारों से पहले ही दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें मुस्लिम धर्मगुरुओं से नमाज के समय में बदलाव करने का अनुरोध किया गया था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर एक सकारात्मक संदेश दिया।

मुज़फ्फरनगर में दो अलग-अलग हादसों में युवक और महिला की मौत

 

इसके चलते न सिर्फ होली का त्योहार शांति और सौहार्द के साथ मना, बल्कि जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यूपी सरकार और प्रशासन के इंतज़ामों की सराहना की। प्रशासन के इस सफल प्रयास ने गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की और जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखा।

यह भी पढ़ें :  "संभल सीओ अनुज चौधरी को पुलिस जांच में मिली क्लीनचिट, आरोप साबित नहीं हुए"
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय