मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. सुनील तेवतिया ने होली के पर्व के दौरान जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से मिलकर उनके हाल-चाल पूछे और उपचार की स्थिति की जानकारी ली।
डॉ. तेवतिया ने बताया कि होली के मौके पर आपसी झगड़ों और सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं। इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए वे अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि सभी चिकित्सा व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और मेडिकल स्टाफ पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है।
मुज़फ्फरनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी मिली विवाहिता
इमरजेंसी विभाग में अब तक 65-70 मरीज झगड़े और एक्सीडेंट के कारण पहुंच चुके हैं। मरीजों की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी अलर्ट पर हैं, और उन्हें प्राथमिक उपचार के साथ-साथ आवश्यक चिकित्सा सहायता भी दी जा रही है।