Monday, April 7, 2025

राजस्थान में हनीट्रैप गैंग का भंडाफोड़, फेसबुक पर व्यापारियों को बनाते थे निशाना

जयपुर। राजस्थान के कोटा में अनंतपुरा पुलिस ने फेसबुक पर व्यापारियों को फंसाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने वाले हनीट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान चेतन जंगिंग उर्फ ​​बिड्डू (25), अल्तमस खान उर्फ ​​अल्लू (20) और मुज्जम्मिल खान (22) के रूप में हुई है। हालांकि, गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है। सिटी एसपी अमृता दुहान ने खुलासा किया कि गिरोह व्यापारियों को लुभाने के लिए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल करता था। पीड़ितों को ऑनलाइन चैट में फंसाया जाता था, फिर सुनसान जगहों पर मीटिंग के लिए बुलाया जाता था, जहां उनका अपहरण कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता था। दादाबाड़ी के चित्रगुप्त कॉलोनी निवासी प्रशांत विजय ने ऐसा ही एक मामला दर्ज कराया था। वह मोनिका सिंघानिया नाम की यूजर से पांच दिनों से फेसबुक पर चैट कर रहा था। 25 फरवरी को मोनिका ने उसे अनंतपुरा के कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मिलने के लिए बुलाया।

रास्ते में चार लोगों ने उसे उसकी ही कार में अगवा कर लिया, दो-तीन घंटे तक इधर-उधर घुमाया और फोनपे के जरिए एक लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सागर उर्फ ​​नन्नू, साजन वैष्णव, चेतन और अल्तमश खान के रूप में हुई है। 3 मार्च को प्रशांत की शिकायत के बाद एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, सीओ मनीष शर्मा और एसएचओ भूपेंद्र सिंह की निगरानी में जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि फेसबुक और बैंक अकाउंट डिटेल समेत डिजिटल सबूतों का इस्तेमाल कर पुलिस ने चेतन जंगिंग, अल्तमस खान और मुज्जम्मिल खान को गिरफ्तार किया। विज्ञान नगर में रहने वाली अलीना नाम की महिला सागर अग्रवाल के साथ काम करती थी और मोनिका सिंघानिया और आकांक्षा सिंघानिया जैसे नामों से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल चलाती थी। वह व्यापारियों से चैट करती, उनका भरोसा जीतती और उन्हें सुनसान जगह पर मिलने के लिए बुलाती थी।

पीड़ित के पहुंचते ही सागर उर्फ ​​नन्नू और उसका गिरोह उसका अपहरण कर लेता, झूठे बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी देता और पैसे ऐंठ लेता। पीड़ित को छोड़ने से पहले गिरोह ने उसके फोन से चैट रिकॉर्ड डिलीट कर दिए। अलीना ने पहले भी उद्योग नगर में व्यवसायी राजकुमार अग्रवाल से इसी तरह का जाल बिछाकर 45 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। फिलहाल वह फरार है। अलीना का साथी सागर अग्रवाल रहनुमा नाम की महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में है। वर्ष 2024 में उन्होंने सद्दाम (कैथुन), आदिल मिर्जा और आरिफ मिर्जा (सागोद) पर बलात्कार का झूठा आरोप लगाकर महावीर नगर और अनंतपुरा थाने में केस दर्ज कराया। बाद में इन मामलों का कोर्ट में निपटारा हो गया। एसपी दुहान ने अन्य व्यवसायियों से भी अपील की है कि जो भी इस गिरोह का शिकार हुए हैं, वे आगे आकर शिकायत दर्ज कराएं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय