Monday, January 6, 2025

हुड्डा की तबियत बिगड़ी, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं हुए शामिल

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अचानक तबियत बिगड़ने से वे मंगलवार को चंडीगढ़ में होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो सके। उनकी अनुपस्थिति में सदन के उप नेता आफताब अहमद में विधायक दल की बैठक ली।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के मद्देनजर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी।

इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति पर चर्चा की जानी थी। इससे पहले सोमवार की रात हुड्डा की तबियत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आने की शिकायत डाक्टर से चेकअप कराया तो हुड्डा का बीपी बढ़ा था।

मंगलवार सुबह तक हालात सामान्य नहीं होने पर डाक्टरों ने हुड्डा को एमआरआई करवाने तथा अन्य जांच करवाने की सलाह दी।

जिस पर उनके परिजन उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता मेडिसिटी ले गए। डाक्टर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है। हुड्डा की अनुपस्थिति में सदन के उप नेता आफताब अहमद में विधायक दल की बैठक ली।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!