Saturday, May 11, 2024

मौत का खौफनाक खेल,बिहार में मोमोज खाने के चैलेंज में गई युवक की जान, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। अधिक मोमोज खाने की शर्त में एक युवक की मौत हो गई। मृतक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था।

थावे थाने के सिहोरवा गांव निवासी विपिन कुमार पासवान (25)  पास में ही सीवान के बड़हरिया थाना के ज्ञानी मोड़ के पास  मोबाइल रिपेयरिंग दुकान चलाता था। इसी दौरान इसकी कुछ दोस्तों से अधिक मोमोज खाने को लेकर शर्त लग गई।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

शर्त जीतने की खातिर विपिन ने अधिक मोमोज खा ली। खाने के बाद वह अपने मोबाइल दुकान में पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई।

थावे के थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि  युवक की मौत जीत-हार की शर्त में मोमोज खाने के दौरान हुई। लेकिन, पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने शव का पोस्टमाॅर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

उधर, मृतक के परिजन जहर देकर मारने का आरोप लगा रहे हैं।

थावे थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक थाने में परिजनों द्वारा आवेदन नही दिया गया है।

गोपालगंज ( सदर) एसडीपीओ प्रांजल ने कहा कि मामला बड़हरिया थाना क्षेत्र का है, क्योंकि ज्ञानी मोड़ सीवान के बड़हरिया थाने में आता है, इसलिए केस को बड़हिया ट्रांसफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

गोपालगंज सदर अस्पताल के उपाधीक्षक  डॉ एस के रंजन कहते हैं कि  मोमोज को ठीक से चबाकर न खाना भी युवक की मौत की एक वजह हो सकती है।  मोमोज को ठीक से चबाकर खाने के बजाए ऐसे ही निगल जाने से गले में जाकर फंस सकती है और ऐसी स्थिति में जान भी जा सकती है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय