Sunday, January 5, 2025

सहारनपुर में खनन भरे डंपर से हुई तीन लोगों की मौत से आहत व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर जताया रोष, लगाया जाम

सहारनपुर (नागल)।शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे नागल बस स्टैंड पर खनन भरे डंपर ने कई लोगों को कुचल डाला। जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल है। ‌
दुर्घटना से आहत व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर रोष जताते हुए  बस स्टैंड पर जाम लगाया,  परंतु कुछ गणमान्य लोगों के कहने एवं पुलिस के समझाने पर जाम खोल दिया गया। ‌ घटनास्थल पर पहुंचे सीओ, एसडीएम एवं एसपी देहात में शासन से अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाने एवं नागल में ओवर ब्रिज बनाने का प्रयास करने का आश्वासन देकर एकत्र हुए लोगों को घरों को भेज दिया। बिहारीगढ़ से खनन भरकर मुजफ्फरनगर के लिए चला डंपर संख्या यूपी 11 बी टी 6846 जैसे ही नागल बस स्टैंड पहुंचा तो वह अचानक सर्विस रोड की तरफ को मुड़ गया। ‌
वहीं सड़क पार करने का इंतजार कर रहे लोगों को रौंदता हुआ, आगे बढ़ता गया। इस दौरान अनेकों लोगों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। डंपर ने वहां खड़े कई टेंपो को भी टक्कर मारी लेकिन वह सीधा खड़ा होने के कारण सड़क पर आगे की ओर चलते गए। चीख-पुकार के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर के चालक अम्बेज पुत्र इकराम बंजारेवाला बुग्गेवाला हरिद्वार को हिरासत में ले लिया।‌
दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगों को आनन-फानन में नागल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर सहारनपुर रेफर कर दिया गया। ‌दुर्घटना में चैनपुर निवासी 20 वर्ष से लक्की पुत्र जितेंद्र तथा पांडोली रोड नागल निवासी 19 वर्षीय गुलबहार पुत्र गुय्यूर तथा एक अज्ञात की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 19 वर्षीय मोंटी पुत्र विनोद जैनपुर, 18 वर्षीय ज़ैद पुत्र शहजाद निवासी पांडोली, 19 वर्षीय सुमित पुत्र रिशिपाल मनोहरपुर, तथा गुलबहार पुत्र गुय्यूर निवासी सलेमपुर की हालत गंभीर बनी है।
दुर्घटना के बाद जमा हुई आक्रोशित भीड़ के बीच एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया पहुंचे तथा आश्वासन दिया की पुलिस-प्रशासन इस दुख की घड़ी में आप सभी के साथ है। हादसे में जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है उन्हें वापस तो नहीं लाया जा सकता लेकिन हमारा प्रयास रहेगा कि प्रशासन की ओर से मिलने वाली सहायता राशि अधिक से अधिक हो। बस स्टैंड पर  यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, साथ ही पुल निर्माण के लिए प्रभावी तरीके से सरकार को लिखा जाएगा।‌
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!