मेरठ। मेरठ के शास्त्रीनगर में एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को मार डाला। बताया गया कि महिला के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। वारदात के बाद हत्यारोपी पति मौके से फरार हो गया।
मेरठ जनपद के शास्त्री नगर एल. ब्लॉक में महिला डिपल अरोड़ा की पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच करने पहुंची है।
बताया गया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति कमल अरोड़ा फरार हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर महेश राठौर का कहना है कि धारदार हथियार से भी महिला पर वार किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण सामने आ पाएगा।