Friday, April 4, 2025

रोटरी क्लब मुजफ़्फ़रनगर मिडटाउन ने गर्ल्स हाइजिन चैकअप कैंप व ट्राय साईकिल वितरण किया

 

 

मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई मंडी में गर्ल्स हाइजीन जागरूकता कार्यक्रम, मेडिकल चेकअप कैम्प, ट्राय सायकिल वितरण का कार्य किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रो. नितिन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजिका (गर्ल्स हाइजीन) रो शालू गर्ग ने छात्राओं को स्वच्छता के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी, एवं सभी उपस्थित छात्राओं को स्वच्छता पुस्तिका प्रदान की गयी एवं स्कूल प्रधानाचार्या को पेन ड्राइव दी गईं।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

जिसमे स्वच्छता सम्बन्धी वीडियो छात्राओं को प्रोजेक्टर पर दिखने का आग्रह किया गया, तत्पश्चात स्कूल में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से आई मेडिकल बस के साथ आई टीम ने छात्राओं का परिक्षण किया गया, ये बस क्लब द्वारा रोटरी के सहयोग से मेडिकल कॉलेज को प्रदान की गयी थी, जो कि ग्रामीण क्षेत्रो में जा कर चिकित्सीय सुविधाए उपलब्ध करवा रही है, वहीं पर दो विकलांग व्यक्तियों को ट्राय साईकिल भी प्रदान की गयी।

 

संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !

 

 

कार्यक्रम संयोजक साइकिल वितरण रो. आकाश गर्ग ने जानकारी दी कि इन व्यक्तियों से साइकिल के आग्रह प्राप्त हुआ था, जो कि क्लब के सदस्यों के सहयोग से पूर्ण किया गया है। कार्यक्रम संयोजक (मेडिकल कैंप) रो डा० प्रवेश कुमार ने मेडिकल कॉलेज से आये हुए सभी डॉक्टर्स का सम्मान करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रो कौशल कृष्ण, रो नरेश शर्मा, रो. सुनील अग्रवाल, रो विनय सिंघल, रो मनोज गुप्ता, राकेश राठी, आर सी मिश्रा, अरविंद गर्ग, नीरज बंसल, अनिल प्रकाश बंसल आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय