शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक फॉरेस्ट गार्ड की शह पर अवैध आरा मशीनों का धंधा जमकर फल फूल रहा है। जिसमें आरा मशीन संचालक जमकर चांदी काट रहे हैं और सरकारी राजस्व को बड़ी हानि पहुंचा रहे हैं। वही वही अवैध आरा मशीनों पर नियमों को ताकत पर रखकर प्रतिबंधित लकड़िया का कटान किया जा रहा है। वही इस पूरे मामले में फॉरेस्ट गार्ड की एक ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें वह कह रहा है, कि केवल यहां नहीं शामली शहर में भी बहुत से अवैध काम हो रहे हैं। मैं इन अवैध आरा मशीन संचालकों का कार्यकर्ता हूं।
आपको बता दें पूरा मामला गढी पुख्ता थाना क्षेत्र के कस्बा गढी अब्दुल्ला खान में एक फॉरेस्ट गार्ड की सह पर अवैध आरा मशीनों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है। जहाँ अवैध आरा मशीनों के संचालकों द्वारा सभी नियमों कानून को ताक पर रखकर आरा मशीन पर प्रतिबंधित लकड़िया काटी जा रही है। जिससे अवैध आरा मशीन संचालकों कीज मकर चांदी हो रही है। साथ ही सरकारी राजस्व को बड़ी हानि पहुंच रही है। वहीं उक्त मामले को लेकर एक फॉरेस्ट गार्ड की ऑडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें फॉरेस्ट गार्ड शामली शहर में भी अवैध आरा मशीन चलने का दावा करते हुए खुद को अवैध आरा मशीन संचालकों का कार्यकर्ता बता रहा है। वही इस पूरे मामले में वन विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है। सूत्र की माने तो केवल गढ़ी अब्दुल्ला खान में ही नहीं जनपद के विभिन्न कस्बो में इसी तरह धड़ल्ले से अवैध आरा मशीनों का संचालन किया जा रहा है।
संजीव बालियान को मिला शुक्रतीर्थ के संतों का भी समर्थन, बोले-डिस्टलरी की ईंट से ईंट बजा देंगे !
वही इस मामले में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौहान का कहना है कि उक्त मामले को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।