Monday, March 31, 2025

पति जैकी ने दिया लिली का गुच्छा, रकुल बोलीं- ‘तुमसे बहुत प्यार

मुंबई। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी हालिया रिलीज कॉमेडी-ड्रामा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की सफलता से खुश हैं। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी की एक और वजह बताई। रकुल को उनके पति जैकी भगनानी ने गुलाबी लिली का गुच्छा भेंट किया, जिसे पाकर वह तस्वीरों में खिली-खिली नजर आईं। सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेत्री ने प्रशंसकों के साथ अपनी खुशी साझा करने के लिए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया, जिसमें वह गुलाबी लिली थामे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती नजर आईं।

 

संभल हिंसा में लंबी दाढ़ी वाले आरोपित की तलाश, पहचान के लिए दूसरे जिले में खोजबीन जारी

 

तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “जब पति फूल लेकर आते हैं। जैकी भगनानी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।” पिछले साल शादी के बंधन में बंधे रकुल और जैकी ने वैवाहिक जीवन के एक साल पूरे होने का 21 फरवरी को जश्न मनाया। शादी की पहली सालगिरह मनाते हुए, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने साथ बिताए अपने अनमोल पलों को कैद किया। क्लिप शायराना अंदाज में पेश की गई है। शब्दों को खूबसूरती से मर्ज किया गया है। लिखा है, “तुम्हारे बिना, दिन दिन जैसे नहीं लगते।

 

टोना-टोटका या सनक, सनकी युवक ने दस कुत्तों को मारकर जमीन में किया दफन, आरोपी गिरफ्तार

 

तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का भी कोई मजा नहीं है।” इसके बाद आगे रकुल और जैकी के साथ बिताए समय की मनमोहक झलकियां दिखाई दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “एक साल, अनगिनत यादें, अभी पूरी जिंदगी बाकी है।” रकुल और जैकी कोविड लॉकडाउन के दौरान करीब आए थे। कई मौकों पर हुई मुलाकात ने उनके रिश्ते को और भी मजबूत करने का काम किया। साल 2021 में रकुल के जन्मदिन के मौके पर जोड़े ने आधिकारिक तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। इसके बाद दोनों ने 21 फरवरी, 2024 को गोवा में शादी की।

 

मुज़फ्फरनगर में शांति समिति की बैठक आयोजित, डीएम व एसएसपी ने कावड़ मार्ग का किया निरीक्षण

 

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत अपनी हालिया रिलीज ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आईं। रकुल जल्द ही ‘दे दे प्यार दे 2’ में अपने ‘आयशा खुराना’ की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं, अजय देवगन एक बार फिर ‘आशीष मेहरा’ की भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन, आर माधवन के साथ अभिनेत्री तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार फिल्म में तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी कैमियो करते नजर आएंगे। ‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर को रिलीज होगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय