नोएडा। थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला से उसके पति के दोस्त ने दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता का अश्लील वीडियो तैयार कर दस माह तक ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। कुछ दिन पूर्व आरोपी ने पीड़िता का वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने नौ जून को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने सोमवार को आरोपी गाजीपुर जनपद निवासी सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया।
थाना ईकोटेक 3 के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि पीड़िता की ओर से ईकोटेक-3 थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक, पति के दोस्त का उसके घर आना-जाना था। लगभग दस माह पहले आरोपी ने पीड़िता को अकेला पाकर जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने इस दौरान उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने लगा।
पीड़िता जब भी बात मानने से इनकार करती तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता। पुलिस ने महिला की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी सौरभ यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी फिलहाल थाना ईकोटेक 3 क्षेत्र में ही कमरा किराये पर लेकर रहता था।