Thursday, December 19, 2024

अगर किसी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिलती है, तो करणी सेना से करें संपर्क: राज शेखावत

जयपुर। क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने सोमवार को वीडियो जारी कर कहा क‍ि अगर किसी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिरौती या रंगदारी मांगी जाती है, तो वो हमसे संपर्क करें। हम आश्वस्त करते हैं कि उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्हें किसी भी प्रकार की क्षति न हो, यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी होगी। ‘धर्मों रक्षति रक्षित:’ के साथ अपनी बात शुरू करते हुए राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की तरफ से भारत में किसी भी नागरिक से रंगदारी या फिरौती की मांग की जाती है, तो वो व्यक्ति तुरंत क्षत्रिय करणी सेना से संपर्क करे।

हम उसे हर संभव मदद मुहैया कराएंगे। उन्होंने आगे कहा, “हमारा सहायता संपर्क नंबर 7567681111 है। हम लॉरेंस के गुर्गों को मुंहतोड़ जवाब देंगे। हम उस व्यक्ति को हर संभव सुरक्षा मुहैया कराएंगे, जिसे धमकी मिली होगी।” इससे पहले शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिस को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। शेखावत के इस ऐलान का कई लोगों ने विरोध किया था।

उन्होंने कहा था कि हमारे समाज में इस तरह के बयान के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इसके बाद शेखावत ने कहा कि अगर साबरमती जेल में बंद कोई कैदी लॉरेंस बिश्नोई को मौत के घाट उतार देगा, तो मैं आश्वस्त करता हूं कि यह राशि उसे दिला दी जाएगी। दरअसल, राज शेखावत ने राजपूत करणी सेना के नेता सुखदेव गोगामेडी की हत्या का बदला लेने के लिए इस इनाम का ऐलान किया था। शेखावत का आरोप है कि लॉरेंस गैंग ने ही गोगामेडी की हत्या की है। उल्लेखनीय है कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को जान से मारने की धमकी के आरोपों के बाद देशभर में कई लोगों को क‍थ‍ित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय