मेरठ। श्याम परिवार मस्त मंडल संस्था के पदाधिकारी सौरभ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी श्याम प्रेमी एवं शहरवासियों को सूचना देते हुए हर्ष हो रहा है कि विगत वर्षों से होते आ रहे श्याम परिवार संकीर्तन की श्रृंखला को बढ़ाते हुए श्याम परिवार मस्त मंडल द्वारा इस वर्ष भी श्याम महाकुंभ का आयोजन बड़े ही धूमधाम से प्रारंभ करेंगे।
रोहाना चीनी मिल ने किसान को भेजा 15 लाख का नोटिस, मांगेराम त्यागी ने दी आंदोलन की धमकी
इस श्याम बाबा के महोत्सव में भजनों की अमृत वर्षा करने के लिए दूर-दूर से भजन गायक आ रहे हैं। सभी कलाकार अपनी वाणी से श्याम बाबा को अपने भजनों के माध्यम से रिझाएंगे। संस्था के संस्थापक सुशील गुप्ता ने बताया कि बाबा श्याम का बहुत ही सुंदर सिंगार जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा समुद्र से द्वारकाधीश को निकलते हुए दर्शाया जाएगा को कोलकाता के कलाकारों द्वारा पिछले 15 दिनों से भवन का निर्माण किया जा रहा है।
शांति से मनाये नया साल, हुड़दंग किया तो चलेगा डंडा, यूपी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बाबा श्याम का विदेशी फूलों के माध्यम से श्रृंगार किया जाएगा। बाबा का सुंदर दरबार हमारे इस महाकुंभ की विशेष आकर्षण होगा संस्था के संस्थापक सदस्य शरद जैन ने बताया की सभी श्याम प्रेमी आगामी रविवार को बाबा का दर्शन करने रामलीला मैदान आए। उन्होंने आगे यह भी बताया कि बाबा को छप्पन भोग के प्रसाद लगाया जाएगा।