Monday, March 3, 2025

अगर कोई सवाल उठाएगा, तो उसका जवाब दिया जाएगा – अनिल विज

चंडीगढ़। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि बजट सत्र शुरू होने वाला है। लेकिन, विपक्ष अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कोई सवाल उठाएगा, तो हम उसका जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विज ने कहा, “हमारी तैयारी पूरी है। लेकिन, विपक्ष अपना नेता नहीं चुन पाया है। हम तैयार हैं और अगर कोई सवाल उठाएगा, तो निश्चित तौर पर उसका पूरे तर्कों के साथ जवाब दिया जाएगा।”

 

मुज़फ्फरनगर में जंगलों में चोरों का आतंक, चार ट्यूबवैल को बनाया निशाना, चुराया कीमती सामान

 

उन्होंने कहा, “चुनाव हमेशा दो पार्टियों के बीच होता है और अब विपक्ष पूरी तरह खत्म हो चुका है। हमारे समर्थकों ने वोट डाले, लेकिन विपक्ष के लोग वोट देने नहीं आए, यही वजह है कि वोटिंग परसेंटेज कम हुआ।” रोहतक में महिला कार्यकर्ता की हत्या मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सरकार पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए विज ने कहा, “सरकार ने पूरी तत्परता और गंभीरता से कार्रवाई की। 24 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हुड्डा साहब बोलते रहते हैं, यह उनकी आदत है।”

 

मुज़फ्फरनगर में होटल रेडियन्स गोल्ड के बाहर से कार में चोरी, पुलिस ने 5 लाख का माल किया बरामद

 

 

मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा, “मुफ्त में बांटने का जो चलन शुरू हो गया है, उसके बारे में कई अर्थशास्त्रियों ने भी चेतावनी दी है, यह ठीक नहीं है।” अंबाला छावनी में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर विज ने कहा कि एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि कोड ऑफ कंडक्ट हटते ही यहां से हवाई उड़ानें शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि अब तक अंबाला से अयोध्या, अंबाला से जम्मू, अंबाला से लखनऊ आद‍ि के ल‍िए फ्लाइट्स निर्धारित की गई हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय