Sunday, May 18, 2025

सरकार चुनाव हार जाती है तो अधिकारियों के तबादले कर देती हैः राकेश टिकैत

मुजफ्फरनगर। जिले के महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकैश टिकैत ने कल शुरु होने वाले किसान आंदोलन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राकेश टिकैत ने कहा कि बिजली का दफ्तर यही है, कलेक्टर और एसएसपी ऑफिस भी नजदीक है, डीसीओ का दफ्तर भी आगे है सब के दफ्तर यही है। इसलिए जीआईसी मैदान में धरना दिया जाएगा।
राकैश टिकैत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव हार गए तो सभी अधिकारियों के तबादले कर दिए। अडानी एकाउंटिंग फ्रॉड के सवाल पर भाकियू प्रवक्ता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ही चोरी करा रही है। तो फिर पकड़ेगा कौन, अडानी इनकी मौसी का लड़का है। यह दोनों खाला-खाला के है और मामा-मौसी के हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा देश बिकेगा। आज दूरदर्शन बिक रहा है, कल जितनी सरकारी प्रॉपर्टी है सबको बेचेंगे। देश को बेच देंगे। उन्होंने कहा कि यह लोग देश के संविधान को नहीं मानते हैं। राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह हिंदुत्व के ठेकेदार बन रहे थे यह हिंदुओं के भी नहीं हुए।
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सवाल पर कहा कि हां एक बीमारी आ रही है। उन्हें यहां मुजफ्फरनगर में बुलाओ जब बताएंगे। स्वामी प्रसाद मौर्य पर राकेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उल्टा सीधा बयान देकर विकास को भूल जाते हैं और जनता को ग्रंथों, मंदिर, मस्जिद में उलझा देते है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के नेता सारे गांव के मंदिरों पर कब्जा कर रहे हैं। विकास कुछ नहीं हुआ और ना ही किसी को नौकरी मिली, राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के गन्ने के पैसे दे दो हम धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे। किसान का गन्ने का पेमेंट डिजिटल क्यों नहीं हो सकता जब देश में डिजिटल टेक्नोलॉजी चल रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय