मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आईआईए की जनरल ब्रेकफास्ट मीटिंग का आयोजन होटल स्वर्ण इन मे हुआ । इस महत्वपूर्ण बैठक में श्रम विभाग के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर देवेश सिंह, श्रम निरीक्षक बालेश्व कुमार और कर्मचारी राज्य बीमा निगम से डॉ. हामिद अली खान, मुख्य चिकित्साधिकारी सहारनपुर मंडल, और डॉ. नितिका सेन, मुजफ्फरनगर ईएसआई अस्पताल की इंचार्ज आदि ऑफिसर उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारम्भ आईआईए चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पकली देकर किया और कहा कि यह बैठक उद्योगों के लिए सरकार की योजनाओं और नीतियों की जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर है, जो स्थानीय उद्योगों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है पवन गोयल ने बताया की आगामी 19-21 मार्च 2025 को भारत मंडपम के हॉल नंबर 6, नई दिल्ली में बुइल्ड भारत एक्सपो आई आई ए द्वारा आयोजित हो रहा हैं इसकी जानकारी देते हुए आग्रह किया की सभी सदस्य इसमें भाग ले । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रदर्शनी में हमारी कई सदस्य इकाईया अपने स्टॉल लगा रही है।
मुजफ्फरनगर में नई मंडी में बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, ताले तोड़कर किया लाखों का नुकसान
श्रम विभाग के असिस्टेंट लेबर कमिश्नर देवेश सिंह ने बताया कि श्रम विभाग उद्योगों के लिए फेसिलेटर का काम कर रहा है यदि आपको कोइ परेशानी है तो आप सीधे मुझसे मिलिए । उन्होंने बैठक में कई सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी, जो फैक्ट्रियों में काम कर रहे हमारे श्रमिक भाइयो के हित में हैं।
आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर सचिव अमित जैन ने डॉ. नितिका सेन से यह पूछा कि मुजफ्फरनगर जो एक औद्योगिक केंद्र है, इकाईया हर माह एक बड़ी धनराशि विभाग को प्रीमियम के रूप में जमा करती हैं फिर भी दवाईया और डाक्टर उपलब्ध नहीं हैं, तो डॉ. हामिद अली खान मुख्य चिकित्साधिकारी नें डॉक्टर की अनुपलब्धता और दवाइयां न मिलने की समस्याओं को ध्यान से सुना और सभी सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे सीधे मुझसे संपर्क करके शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। श्रमिकों के जनरल चेकअप कैम्प के बारे मे पूछने पर बताया की विभाग हर महीने दो बार जनरल चेक-अप कैंप आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और जो इकाइयां अपनी फैक्ट्री में कर्मचारियों के लिए कैंप आयोजित करना चाहती हैं, वे सीधे उनसे संपर्क कर सकती हैं, उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
डिस्पेंसरी में दवाई और डॉक्टर की अनुपलब्धता पर चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने सभी उद्यमियों से अनुरोध किया कि वे समय-समय पर सुजरू चुंगी पर स्थित डिस्पेंसरी में जाएं और वहां देखें कि दवाई और डॉक्टर उपलब्ध हैं या नहीं, डिस्पेंसरी खुली है या नहीं ? आप तुरंत आईआईए को शिकायत दर्ज कराएं, हम उस शिकायत को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। बैठक का संचालन सचिव अमित जैन, युवा विंग के कोऑर्डिनेटर अमन गुप्ता और जॉइंट कोऑर्डिनेटर राहुल मित्तल ने संयुक्त रूप से किया।
यह बैठक उद्योगों को श्रम विभाग और कर्मचारी राज्य बीमा योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने का एक अद्भुत अवसर साबित हुआ, जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की।
बैठक में उद्योग जगत के कई प्रमुख उधमी नीरज केडिया, पंकज जैन, शरद जैन, सुशील अग्रवाल, उमेश गोयल, कपिल मित्तल, अनन्या गोयल, संदीप जैन, राज शाह, अरविंद मित्तल, एफ.सी. मोगा, प्रीतुल जैन, मोहित गर्ग, वंश संगल, अशोक शाह, अरविंद गुप्ता, शमित अग्रवाल, अनुज कुच्छल, नीतीश वत्स, रविंद्र कुमार जैन, सुधीर अग्रवाल, पंकज मोहन गर्ग, सीए अतुल अग्रवाल, प्रणव गोयल, नमन जैन, आर.के. सैनी, राहुल गुप्ता, सुशील अग्रवाल, मनोज गर्ग, अतुल जैन, आशीष सिंगल, प्रेरक जैन, विष्णु वाधवा आदि अनेकों उद्यमी शामिल थे।