गाजियाबाद। जीडीए ने जोन दो दुहाई में रैपिड कॉरिडोर के पास ईएएमआर कॉलेज के पीछे 2500 वर्ग मीटर जमीन पर निर्माणाधीन अवैध चार मंजिला की बिल्डिंग को जीडीए की टीम ने पांच बुलडोजर लगाकर ढहा दिया।
मीरापुर में बाजार में बाइक सवारों की फायरिंग से दहशत, पुलिस जांच में जुटी
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक करीब आठ घंटे चली। इस दौरान विकासकर्ता की ओर से विरोध किया लेकिन मौके पर मौजूद जीडीए के प्रवर्तन दस्ते और पुलिस बल की वजह से स्थिति नियंत्रण में रही।
महाकुम्भ में श्री श्री रविशंकर संग सुदर्शन क्रिया करेंगे 12 देशों के श्रद्धालु
अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण की शिकायत पर जीडीए की ओर से काम रोकन के लिए विकासकर्ता को पहले कई बार नोटिस भेजा गया और अवैध निर्माण न करने के लिए चेतावनी दी गई लेकिन विकासकर्ता की ओर से चोरी छिपे निर्माण किया जा रहा था। चार मंजिल की बिल्डिंग में 42 फ्लैट बनाए गए थे। इस बिल्डिंग का कोई नक्शा जीडीए से पास नहीं कराया गया था।