Sunday, April 13, 2025

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ी, जायड्स अस्पताल में भर्ती

अहमदाबाद। गुजरात के साबरमती आश्रम में मंगलवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की तबीयत बिगड़ गई।

जानकारी के अनुसार, चिदंबरम साबरमती आश्रम में आयोजित एक प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे, तभी उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें लो ब्लड प्रेशर की शिकायत बताई जा रही है। इसके बाद चिदंबरम को तुरंत मेडिकल सहायता के लिए जायड्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण

‘रॉयल बुलेटिन’ की खबर का असर, किसान से रिश्वत लेने वाले लेखपाल पर गिरी DM की गाज, किया गया सस्पेंड

किया जा रहा है और उनकी सेहत पर चिकित्सक नजर बनाए हुए हैं। चिदंबरम की सेहत से जुड़ी स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से फिलहाल कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम को मंगलवार को अस्वस्थता के कारण अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद उनके बेटे कार्ति से बात की और स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली। श्री चिदंबरम कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने के लिए अहमदाबाद में हैं।

देश में नया आधार एप हुआ लॉन्च, आधारकार्ड की फोटो कॉपी जमा करने की आवश्यकता हुई खत्म

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री चिदंबरम को अस्वस्थ होने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। श्री स्टालिन ने उनके बेटे और लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें :  आईपीएल 2025: चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज

इस बीच श्री चिदंबरम ने एक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें अत्यधिक गर्मी के कारण निर्जलीकरण का सामना करना पड़ा और सभी परीक्षण सामान्य पाए जाने के बाद अब वह पूरी तरह से ठीक हैं।

उन्होंने एक्स पर लिखते हुए कहा, ‘अत्यधिक गर्मी के कारण मुझे निर्जलीकरण का सामना करना पड़ा।’ उन्होंने कहा, ‘सभी परीक्षण सामान्य हैं। मैं अब पूरी तरह स्वस्थ हूं।’

साैरभ हत्याकांड में जेल में बंद कातिल पत्नी मुस्कान है गर्भवती, बच्चे का पिता सौरभ है या फिर साहिल, इसकी होगी जांच !

यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार श्री चिदंबरम भीषण गर्मी के कारण अचानक बेहोश हो गए और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा परीक्षण के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

इस बीच श्री चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने एक पोस्ट में कहा, ‘अहमदाबाद में अत्यधिक गर्मी और निर्जलीकरण के कारण मेरे पिता को बेहोशी की समस्या हुई थी और उन्हें ज़ाइडस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।’

उन्होंने लिखा, ‘आपातकालीन चिकित्सकों, हृदय रोग विशेषज्ञों और न्यूरोलॉजिस्ट की एक टीम ने मेरे पिता की जांच की है, सभी मौजूदा रिपोर्ट सामान्य मापदंडों के भीतर हैं।’

मुज़फ्फरनगर में आधी रात सरे राह कार सवार को दबंगई दिखाने वाले 3 युवक गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

उन्होंने कहा, ‘उन्हें निगरानी के लिए ज़ाइडस अस्पताल अहमदाबाद में रात भर रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।’

पी चिदंबरम की गिनती कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में होती है। उनका पूरा नाम पलानीअप्पन चिदंबरम है। 5 दशकों से ज्यादा समय से वह कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस सरकार में वह वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी रह चुके हैं। राजनेता के अलावा वह पेशे के एक वकील भी हैं और शुरुआती दौर में उन्होंने चेन्नई हाईकोर्ट में वकालत की है।

यह भी पढ़ें :  सोशल मीडिया की "यारी", रिश्तों पर पड़ रही भारी
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय